
डबवाली 17 फरवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के मार्गदर्शन में डबवाली पुलिस पंजाब की सीमा से सटे जिला डबवाली को नशा मुक्त करने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं । । जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा विभिन्न प्रकार का नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है । जिला पुलिस द्वारा जहां मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है वहीं मैडीकल नशा बेचने वालों के खिलाफ भी शिकंजा कसा जा रहा है । प्रयासों की इसी कड़ी में अब पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालकों को भी रडार पर ले लिया है । इसी के तहत थाना औढा ने औषधि नियंत्रक अधिकारी को साथ लेकर वन लाइफ मेडीकोज को 143 नशीली गोलियां व कैप्सूल मिलने पर मेडिकल संचालक पवनदीप सिंह पुत्र जग्गा सिंह निवासी औढा को नोटिस देकर अदालत के आदेशानुसार कार्यवाही की गई ।
इस सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी थाना औढा ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए उनकी टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर को साथ लेकर औंढा स्थित वन लाइफ मेडीकोज को चेक किया तो वहां से नशीली दवाओं का जखीरा बरामद हुआ । जिसमें मुख्य तौर पर 106 गोलियां(Tapentadol), 36 कैप्सूल(signature) बरामद करने मे सफलता हासिल की तथा संचालक पवनदीप सिंह को नोटिस देकर अदालत के आदेशानुसार कार्यवाही की गई ।
डबवाली पुलिस द्वारा निरंतर मेडिकल एसोसिएशन एवं दवा विक्रेताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें पुलिस का सहयोग करने को कहा जा रहा है ताकि दवा विक्रेता नशीली गोलियों को बिना किसी डाक्टरी सलाह एवं पर्ची के किसी को भी न दें । इसके अलावा कई नशीली गोलियां एन.डी.पी.एस. एक्ट में नहीं आतीं इसलिए इन गोलियां का अक्सर नशे में प्रयोग हो रहा है । पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आमजन के सहयोग से मेडिकल नशा बेचने वालों पर पैनी नजर रखें । अगर किसी मेडिकल स्टोर संचालक की नशा बेचने में संलिप्तता पाई जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें
Comments