Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

CM खट्टर का विरोध करने पहुंचे सरपंच, पुलिस ने 40 सरपंचों को लिया हिरासत में


रोहतक

ई-टेंडरिंग को लेकर आंदोलन कर रहे सरपंच आज महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में आयोजित मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम का विरोध करने के लिए पहुंचे। पुलिस ने सरपंचों को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गेट नंबर 2 के बाहर ही रोक लिया और सीएम खट्टर के आने से पहले ही इन सभी को हिरासत में ले लिया गया।


सरपंचों का कहना है कि वह अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रखना चाहते थे लेकिन उन्हें हिरासत में लेकर सरकार तानाशाही का रवैया अपना रही है। जिसे सरपंच किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और उनका यह आंदोलन इस तरह से ही चलता रहेगा। वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी यशपाल खटाना ने कहा कि यह सरपंच मुख्यमंत्री से मिलने के लिए नहीं बल्कि विरोध करने के लिए आए थे। इसलिए लगभग 40 सरपंचों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Comments


bottom of page