Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

School Time Change: हरियाणा के स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, ये होगी नई टाइमिंग....




हरियाणा में शिक्षा विभाग ने स्‍कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। सर्दी के दिन शुरू हो गए हैं, ऐसे में माता पिता अपने बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंतित हो जाते हैं। इसलिए हरियाणा राज्‍य सरकार ने स्‍कूल खुलने के समय में बदलाव कर दिया है जानें अब क्‍या होगी स्‍कूल की टाइमिंगनए निर्देश के अनुसार, सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्‍कूल अब सुबह साढे नौ बजे से खुलेंगे। वहीं, डबल शिफ्ट में संचालित होने वाले स्‍कूलों की टाइमिंग भी बदल गई है, सरकार ने ये निदेश दिन दिन पर गिरते तापमान की वजह‍ से दियाहै



हरियाणा राज्य के वो स्कूल जो सिंगल शिफ्ट में चलते हैं, वे सुबह 9:30 से दोपहर बाद 3:30 बजे तक चलेंगे। (15 नवंबर से 15 फरवरी तक)

हरियाणा राज्य के वो स्कूल जो डबल शिफ्ट में चलते हैं, उसमें पहली शिफ्ट वालों की टाइमिंग प्रात: 7:55 बजे के बाद दोपहर 12:30 बजे तक

(15 नवंबर से 15 फरवरी तक)

हरियाणा राज्य के वो स्कूल जो डबल शिफ्ट में चलते हैं, उसमें दूसरी शिफ्ट वालों की टाइमिंग प्रात: 12:40 बजे के बाद दोपहर सांय 5:15 बजे तक

(15 अक्टूबर से 15 फरवरी तक)

תגובות


bottom of page