Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

अंगीठी जलाना परिवार को पड़ा भारी, एक की हालत गंभीर


मुल्लांपुर दाखा : दाखा थाना अंतर्गत बद्दोवाल गांव में ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाने से गैस चढ़ने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों के बेहोश होने की सूचना प्राप्त हुआ है। सभी को लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


केसर सिंह ने बताया कि उसका जीजा हलवाई का काम करता है और रिश्तेदार संदीप सिंह उसका मददगार है। सुबह 8 बजे काम से निकलकर दोनों अपने घर चले गए जहां कमरे में उसकी बहन और भांजी सोई हुई थी। उन्होंने उन दोनों सोता हुआ देख जगाया नहीं बल्कि खुद भी कमरे के अंदर जाकर सो गए और उन्हें भी अंगीठी की गैस चढ़ गई और जब वे बचाव के लिए निकले तो दरवाजे के बाहर ही गिर गए। अचानक सतनाम सिंह घर गया और इन चारों को अस्पताल में भर्ती कराया। हरसिमरन कौर की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि रात के समय कमरे के अंदर अंगीठी लगाई गई थी, जिससे गैस पैदा हुई और सभी के सिर को चढ़ गई।

Comments


bottom of page