
इनेलो पार्टी ने पुलिस द्वारा डबवाली शहर में जगह-जगह चालान काटने की कार्रवाई का विरोध करते हुए लोगों का पार्किंग के लिए स्थान उपलब्ध करवाने की मांग उठाई है। इसे लेकर वीरवार को इनेलो के हलका प्रधान विनोद अरोड़ा के नेतृत्व में बैठक हुई जिसमें पार्टी के कार्यालय प्रभारी अजनीश धारणिया कनेडी, मीडिया प्रभारी सुखविंद्र सूर्या व आईटी सेल के पदाधिकारी राजेश गर्ग, मलकीत सिंह जोगेवाला, लवली मैहता, जगदीप धनोआ व अन्य साथी शामिल हुए।
इस संबंध में सुखविंद्र सूर्या ने बताया कि बैठक में प्रभारी विनोद अरोड़ा व अजनीश धारणिया ने कहा कि पुलिस द्वारा शहर में अनेक स्थानों पर नाके लगाकर वाहनों के धड़ाधड चालान काटे जा रहे हैं जोकि गलत हैं। कॉलोनी रोड़ व अन्य बाजारों में वाहन आदि खड़ा करने पर पुलिस उसे उठा कर ले जाती है और चालान किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई करने से पहले पुलिस प्रशासन को वाहन पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध करवानी चाहिए। शहर व गांवों से बाजार में आने वाले लोगों को जब कहीं जगह नहीं मिलती तो मजबूरन उन्हें सड़क के किनारे अपने वाहन खड़े करने पड़ते हैं। इसलिए चालान करने से पहले पुलिस को यह बताना चाहिए कि वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था कहां की गई है। इनेलो नेताओं ने कहा कि पुलिस द्वारा बिना किसी चेतावनी के चालान काट कर आमजन के साथ अन्याय किया जा रहा है। पुलिस का काम लोगों का सहयोग व सुरक्षा करना है ना कि उन्हें परेशान करना। उन्होंने कहा कि पुलिस ने यदि शीघ्र ही इस कार्रवाई को नहीं रोका गया तो इनेलो द्वारा इसका विरोध करने की रणनीति बनाई जाएगी।
Comments