
पंजाबी सिंगर जैसमीन सैंडलस का गाना एक बार फिर विवादो मे। जैसमीन सैंडलस के एक पुराने गाने ‘टफ लाइफ‘ में गाली देने एव अभद्र भाषा उपयोग करने का आरोप लगाकर हिसार के ‘जुगलान‘ निवासी कुलदीप ने एसपी को शिकायत दी है। कुलदीप एक बार पहले भी ‘पुष्पा 2‘ के बारे में शिकायत दे चुके हैं एसपी को दी शिकायत में कुलदीप ने कहा वो एक दिन पहले 4 मार्च को घर मे परिवार के साथ मोबाइल फोन पर रीलस देख रहा था। तभी मोबाइल एक रील आई। इसमें पंजाबी गायिका ‘जैसमीन सैंडलस‘ द्वारा अपने गाने में आपत्तिजनक शब्द बोला गया । परिवार के सामने इस तरह के बोल सुनकर मुझे गहरी ठेस पहुंची और शर्मिंदा महसुस हुआ इस तरह के गाने हमारे समाज और युवाओ को गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं।
पंजाबी सिंगर जैसमीन कौर के खिलाफ चंडीगढ़ के एक वकील ने जालंधर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। जिसमे जैसमीन पर गाने में गाली देने और अभद्र भाषा के उपयोग का आरोप लगाया गया था। लेकिन 7 फरवरी को शिकायत देने के बावजूद अभी तक ईस महिला सिंगर पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
Comments