Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

खौफनाक वारदात, छोटे ने सो रहे बड़े भाई के पेट में नुकीला हथियार घोंपकर मार डाला



पानीपत


पानीपत के विकास नगर में छोटे भाई ने बड़े भाई के पेट में नुकीला हथियार घोंपकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। आरोपित एक पैर से दिव्यांग है। पुलिस हत्या की वजह का पता लगाने में जुटी है।

विकास नगर के बलवान ने उसके दो बेटे और एक बेटी है। बड़ी बेटी चंडीगढ़ में शादीशुदा है। मंझला बेटा 28 वर्षीय आनंद डीसी रेट पर बिजली निगम में कार्यरत था। छोटा बेटा 26 वर्षीय प्रिंस है। आनंद का कुछ समय पहले पत्नी से तलाक हो चुका है। जबकि छोटे बेटे प्रिंस का उसकी पत्नी प्रियंका से मनमुटाव चल रहा है। वीरवार को दोपहर बाद आनंद घर पर अपने कमरे में सो रहा था। मां उषा दूसरे कमरे में थी। प्रिंस बाहर गया हुआ था।


थोड़ी देर बाद प्रिंस घर पर आया और उसने सो रहे बड़े भाई आनंद के पेट में नुकीले हथियार से हमला कर दिया। आनंद की चीख सुनकर उसकी मां कमरे में गई। आनंद के पेट से खून बह रहा था। मां ने अपनी बहन के बेटे को मौके पर बुलाया। इसके बाद युवक ने आनंद को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस बारे में थाना सेक्टर-29 प्रभारी इंस्पेक्टर मंजीत का कहना है कि आनंद के शव को शवगृह में रखवा दिया है। हत्या की वजह का फिलहाल पता नहीं चला है। आरोपित की तलाश की जा रही है।


इधर, महिला ने निगला जहरीला पदार्थ



पानीपत के चावला कालोनी में पति के साथ हुई कहासुनी में महिला ने जहर खाकर जान दे दी। चावला कालोनी के प्रवीन ने बताया कि उसके चार वर्षीय व पांच वर्षीय दो बेटे हैं। 28 वर्षीय पत्नी रीनू को उसने कहा कि बच्चों को पढ़ा दे। पत्नी ने मना कर दिया। दोनों में कहासुनी हो गई। पत्नी ने घर में रखी सल्फास की डिब्बी निकाल ली। जिसमें चार-पांच गोलियां थी। उसने डिब्बी छीन ली और कमरे से बाहर चला गया। थोड़ी देर बाद कमरे में गया तो पत्नी ने बताया कि सल्फास खा लिया है। वह पत्नी को एक निजी अस्पताल में ले गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। किला थाना पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।

Comments


bottom of page