Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

गांधी चौक में डा. अंबेड़कर वाल्मीकि वेल्फेयर सोसायटी सम्मानित


डबवाली

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार सुबह गांधी चौक में आयोजित समारोह में डा. अंबेड़कर वाल्मीकि वेल्फेयर सोसायटी रजि. को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. केवी सिंह ने सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पारछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार चांविरया व अन्य संस्था पदाधिकारियों को प्रशंसा पत्र देकर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। डा. केवी सिंह ने बेहतरीन कार्य के लिए संस्था की खूब सराहना की। संस्था पदाधिकारियों में सचिव गोपाल बिट्टु, कोषाध्यक्ष ज्ञान सिंह, महासचिव नवरतन सिंह पारछा, हल्का डबवाली प्रधान चतर सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष जोगिंद्र बबला आदि साथ थे। बाद में सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पारछा ने डा. केवी सिंह, विधायक अमित सिहाग, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रधान पवन गर्ग तथा अन्य पदाधिकारियों का सम्मान देने के लिए आभार जताया।


Comentarios


bottom of page