भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की तरफ से बेलागवी (कर्नाटका) में राष्ट्रीय स्तर पर हुए रेंजर रोवर कार्निवाल्स में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रही सिरसा की टीम ने अपना परचम लहराया । यह कार्निवाल्स 21 दिसम्बर से 25 दिसंबर तक लगाया गया।
इस कार्निवाल्स मे 18 राज्यों की टीमों ने भाग लिया । हरियाणा की और से प्रतिनिधित्व कर रही सिरसा टीम का नेतृत्व स्काउट मास्टर गुरदास सिंह व गाइड कप्तान सरबजीत कौर ने किया । यह जानकारी देते हुए स्काउट सेक्शन के जिला ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर इंद्रसेन सहारन व गाइड सेक्शन के जिला ऑर्गनाइजिंग कमिश्नर उषा गुप्ता ने सयुंक्त रूप से बताया कि 5 दिन तक चलने वाले इस कार्निवल कैंप में हरियाणा की तरफ से सिरसा की बाबा भूमणशाह ओपन ग्रुप वी माता गुजरी ओपन ग्रुप की टीमों ने भाग लिया। इनमें आठ प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई जिसमें चार में हरियाणा की टीम ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। हरियाणा की तरफ से सिरसा की टीम ने रैंप वॉक में प्रथम स्थान, फोक डांस में दूसरा, ऑल राउंड इंस्पेक्शन में दूसरा स्थान प्राप्त किया। फूड प्लाजा में विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। फोक डांस में बच्चों के नृत्य पर पूरा देश झूम उठा और रैंप वॉक में हरियाणा के परिधान और ठाट बाट के लिए तालियां रुकी ही नहीं। इसी के साथ हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रही सिरसा की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। डॉ इन्द्रसेन ने यह मौका देने के लिए स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर एल एस वर्मा व गाइड सक्शन से स्टेट ट्रैनिंग कॉमिशनर रूमा सपरा का विशेष धन्यवाद किया। जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया वह जिला सचिव सुखदेव ढिल्लों ने सभी को इस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी।इस सफलता पर पूरे सिरसा स्स्काऊट्स व गाइड सदस्यों के द्वारा बधाई संदेश भेजे गये । ज़िला सेक्रेटरी श्री सुखदेव सिंह ने कहा के इस प्राप्ति पर गर्व है ।
जिला सचिव सुखदेव ढिल्लों ने कहा कि यह यात्रा मंडी डबवाली से शुरू हुई 2 दिन की यात्रा के बाद बच्चों के लिए तैयारी करने बहुत बड़ी बात है ।
Comentarios