
डबवाली, 3 फरवरी 2025, खबर वायरल करने की धमकी देकर 10 हजार रुपए मांगने वाले यूट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद को वेब टीवी पत्रकार बताता था और सोशल मीडिया पर अपना न्यूज पेज चलाता था।
मामला मंडी किलियांवाली का है, जहां होटल चलाने वाले दीपक कुमार ने पुलिस में शिकायत दी थी। उसने आरोप लगाया कि जतिन कुमार मिड्डा उर्फ नोना, निवासी एकता नगरी (डबवाली), बीते 1 फरवरी को होटल में आया और उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा। उसने कहा कि होटल में अवैध गतिविधियां चल रही हैं और अगर 10 हजार रुपए नहीं मिले तो वह खबर वायरल कर देगा।
थाना किलियांवाली प्रभारी गुरदीप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जबरन वसूली और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Comments