सिरसा पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने दिखाई हरी झंडी
डबवाली
यूथ क्लब एसोसिएशन सिरसा की मुहिम "हम सबने ये ठाना है, रक्तदान महादान का संदेश घर- घर पहुंचाना हैं" के तहत नशामुक्ति एवं रक्तदान महादान संदेश यात्रा गाँव खैरेकां से अटारी-बाघा बॉर्डर, जलियांवाला बाग, श्री दरवार साहिब सर्वण मंदिर अमृतसर रवाना हुई ।
इस दौरान यात्रा को पुलिस अधीक्षक सिरसा डॉ. अर्पित जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा में जिले के अलग - अलग गाँव से 50 युवा क्लबों के सदस्य भाग ले रहे हैं तथा इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता एवं नशा मुक्त समाज निर्माण का संदेश जन जन तक पहुंचाना है। यात्रा खैरेकां से रवाना होकर कालांवाली और फिर डबवाली के गोल चोक पर पहुंची तो इन्कलाब इंटरनेशनल ट्रस्ट के पदाधिकारी हरदीप सिंह मट्टदादू, खुशविदर पाल शर्मा, रमेश सेठी बादल, खुशी मोहम्मद, हरिश सेठी, अंग्रेज सिंह सग्गू, एनवाईवी रेनूबाला, रोहतक सहारण, नीरज मेहता के नेतृत्व में डबवाली के युवाओं एवं समाज के गणमान्य जनों द्वारा डबवाली बठिंडा चौक पर भी जोशीले नारों और सभी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
बठिंडा में गुप्ता ब्लड बैंक की अगुवाई में यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। हरि के पतन से होते हुए,अटारी- बाघा बार्डर श्री अमृतसर साहिब तक पहुंचेगी इस दौरान हरमीत गिल ,सुशील बिश्नोई, मास्टर संदीप सैनी, सुभाष भाटिया, लवप्रीत खैरेकां, गुरमीत ढाणी 400, सतनाम कुस्सर, सतनाम कुस्सर, सुखजीत बणी, दयाराम, जसविंदर, बलराम, गुरमेश बुर्ज भंगू, अजय खुईया नेपालपुर, पूनम यादव, बलजिंद्र सिंह ,राज कुमार केलनिया, सुभाष सोनी, सुरेंद्र अहमदपुर, संदीप अहमदपुर, अनिल मीरपुर कॉलोनी, लखबीर सिंह सोढ़ी हरप्रीत टीटू, सोनू कालांवाली, सुखा सिंह, बिंदर लकड़ावली, सोनू लकड़ावली, अर्श पक्का, इकबाल पक्का
मनवीर पक्का, रिछपाल मानव, अजय रोलन, गुरप्रीत रामपुरा विश्नोईयां, जगा हेबुआना, मोहन सोनी, वेद रुपावास, मांगेराम डिंग, राकेश रुपाणा, राहुल बचेर, राजीव नथोर, हरि घोड़ावाली, वीरेंद्र, सतपाल खाजाखेड़ा, रमन रवि खाजाखेड़ा, पवन पेंटर, आजाद केलनिया, संजय केलनिया, वीरभान झोरडनाली, सोनू नथोर, अनिल पंजुआना, विकी इत्यादि यात्रा के दौरान जागरूक कर रहे है ।
Commentaires