यूपी के आजमगढ़ से शराब के नशे में धुत्त एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें खाकी को शर्मसार करते हुए एक सिपाही नशे में धुत होकर देशी शराब की दुकान के सामने सड़क पर बेसुध हालत में पड़ा हुआ है। सिपाही की इस करतूत का स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो बाद में वायरल हो गया।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित देशी शराब की दूकान का है। यहां सड़क के सामने एक सिपाही बेसुध हालत में पड़ा मिला। अंगुर की बेटी का असर इस कदर हावी हुआ कि सिपाही कुछ भी बोलने की हालत में नहीं था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह सिपाही को उठाकर आटो में बैठाया और उसे लेकर जिला अस्पताल मेडिकल कराने के लिए चली गई।
इस मामले में कोई भी आलाधिकारी अभी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। बता दें कि शराबी सिपाही का नाम संदीप कुमार है जो इस समय पुलिस लाइन में तैनात है। अब देखना यह होगा कि पुलिस के आलाधिकारी इस सिपाही के खिलाफ क्या एक्शन लेते है। बता दें कि यूपी में पहले भी पुलिस के कई ऐसे पीडियो वायरल हुए हैं।
Commenti