
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों की वापसी का सिलसिला जारी है। डोनाल्ड ट्रम्प सरकार की सख्त आव्रजन नीति के तहत शनिवार और रविवार को दो विशेष फ्लाइट्स भारत भेजी जा रही हैं। ये फ्लाइट्स अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेंगी, जिनमें 150 से अधिक भारतीय प्रवासी लौटेंगे। इनमें सबसे अधिक संख्या पंजाब और हरियाणा के लोगों की है।
पहली फ्लाइट: 119 प्रवासी लौटेंगे
पहली फ्लाइट शनिवार रात 10:15 बजे अमृतसर पहुंचेगी, जिसमें कुल 119 अवैध प्रवासी भारतीय शामिल होंगे। इनमें—
पंजाब: 67 लोगहरियाणा: 33 लोगगुजरात: 8 लोगउत्तर प्रदेश: 3 लोगमहाराष्ट्र व राजस्थान: 2-2 लोगहिमाचल व जम्मू-कश्मीर: 1-1 व्यक्ति
दूसरी फ्लाइट: 31 और लोग लौटेंगे
रविवार रात 10:15 बजे एक और फ्लाइट अमृतसर पहुंचेगी, जिसमें पंजाब के 31 लोग होंगे।
5 फरवरी को भी आ चुका था Deportees का प्लेन
इससे पहले, 5 फरवरी को भी अमेरिका से एक फ्लाइट 104 भारतीयों को लेकर आई थी। उन सभी को बेड़ियों में डिपोर्ट किया गया था।
पंजाब के किन जिलों से कितने लोग लौट रहे हैं?
15 फरवरी (शनिवार) को आने वाली फ्लाइट मेंअमृतसर – 6होशियारपुर – 10मोहाली – 1फरीदकोट – 1जालंधर – 3पटियाला – 7फतेहगढ़ साहिब – 1कपूरथला – 10रोपड़ – 1फिरोजपुर – 4लुधियाना – 1संगरूर – 3गुरदासपुर – 11मोगा – 1तरनतारन – 3कुल – 6716 फरवरी (रविवार) को आने वाली फ्लाइट मेंअमृतसर – 4जालंधर – 4मोहाली – 1फिरोजपुर – 3कपूरथला – 3पटियाला – 2गुरदासपुर – 6लुधियाना – 2नवांशहर – 1होशियारपुर – 2संगरूर – 1कुल – 31
डिपोर्ट किए गए भारतीयों को अमृतसर एयरपोर्ट पर जरूरी प्रक्रियाओं के बाद उनके गृह जिलों में भेजा जाएगा।
Comments