डबवाली
गांव मटदादू की सरपंच गगन के पति व पूर्व पंचायत समिति सदस्य रणदीप मटदादू को आज व्हाट्सएप के माध्यम से चेतावनी भरे मैसेज भेजे गए। उन्हें यह मैसेज भेजकर कहा गया है कि गांव में पुलिस बुलाने से क्या नशा बंद हो जाएगा। इसके बाद अगले मैसेज में लिखा गया है कि ज्यादा हरिशचंद्र बनने की जरूरत नहीं है। इसके बाद तीसरे मैसेज में कहा गया है कि अपने काम से काम रखो। वहीं रणदीप ने बताया कि वह इस मामले के लेकर पुलिस अधीक्षक को शिकायत देंगे।
बता दें कि बीती 29 दिसम्बर को गांव मटदादू में सरपंच के नेतृत्व में ड्रग और हिंसा मुक्त, मेरा गांव-मेरी शान कार्यक्रम कराया गया था। इस कार्यक्रम में हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य के अलावा सिरसा पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारियों ने शिरकत की थी। इस कार्यक्रम नशे से मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक किया गया, लेकिन कुछ लोगों को यह कार्यक्रम चुभने लगा और सरपंच को जान से मारने की धमकी दिए है। डीएसपी कुलदीप बेनीवाल का कहना है कि इस मामले में कोई भी शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी।
Comments