Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

बड़ागुढा घग्गर नदी के किनारे एक युवक का हत्या कर शव मिट्टी में दफना

*Sirsa के बड़ागुढा थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ाभाणा के पास घग्गर नदी के किनारे एक युवक का हत्या कर शव मिट्टी में दफना दिया गया। आधा शव मिट्टी के बाहर दिखाई दिया तो इस मामले में पुलिस को इसकी सूचना दी।युवक की उम्र 25 साल के करीब बताई जा रही है और नीले रंग की टीशर्ट, सफेद बनियान व काले रंग की लोयर पहनी हुई है। दाएं हाथ में मां शब्द का टैटू बना huya है, लाश कई दिन पुरानी लग रही है, इस msg और फोटो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि इसका पता लगाया जा सके।*शव पहचान के लिए सिरसा अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखा गया है।






Comments


bottom of page