Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

बहन ने कपड़े धोने से किया मना...भाई ने गुस्से में फोड़ा था सिर, तोड़ा दम


पानीपत

: पानीपत जिले के समालखा कस्बे के गांव भापरा में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक भाई ने बहन की हत्या कर दी। जिसकी शिकायत मां ने पुलिस को दी। पुलिस ने मां की शिकायत पर भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गुस्से में भाई ने दीवार में फोड़ा था बहन का सिर बताया जा रहा है कि बहन ने कपड़े धोने से मना किया था जिससे भाई गुस्से में आ गया और उसने बहन का सिर कई बार दीवार में मारा जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई थी। उपचार के दौरान चार दिन बाद बहन की मौत हो गई।

इलाज के दौरान चार दिन बाद तोड़ा दम

शिकायतकर्ता महिला विभा देवी ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के जिला बेतिया की रहने वाली है। वह पिछले काफी समय से समालखा के गांव भापरा में किराये पर रहती है। 31 मार्च को वह बाजार में सब्जी लेने गई थी। जब वह वापस घर पहुंची तो देखा कि उसकी बेटी वर्षा बेहोश पड़ी हुई थी। छोटी बेटी चंदा ने बताया कि भाई सुधीर और बहन वर्षा की कपड़े धोने को लेकर कहासुनी हो गई थी। सुधीर ने वर्षा का सिर पकड़कर कई बार दीवार में मारा था। जिससे उसे चोट लग गई और बेहोश हो कर गिर गई थी। जिसे इलाज के लिए समालखा के सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टर ने उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया। खानपुर से रोहतक पीजीआई में रेफर किया। जहां चार दिन बाद उसकी मौत हो गई।

תגובות


bottom of page