Breaking News
top of page

भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन

Writer: News Team LiveNews Team Live



आज दिनांक 7 मार्च, 2024 को कॉलोनी रोड स्थित भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में "पोषण के लिए बिनअग्नि पाककला" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व् निर्णायक मंडल की भूमिका महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र गुप्ता जी की धर्मपत्नी श्रीमती सरिता गुप्ता व महाराणा प्रताप महाविद्यालय की वाणिज्य संकाय की प्राध्यापिका श्रीमती अनु गर्ग ने निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ पूनम गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के अवसर छात्राओं के संपूर्ण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और सभी छात्राओं को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ सुमन छाबड़ा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उद्देश्य- "इंस्पायर इंक्लूजन" पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के थीम का अर्थ है महिलाओं को स्वयं शामिल होने के लिए प्रेरित करना जिससे अपनेपन और



सशक्तिकरण की भावना का विकास हो सके। नस्ल, उम्र, क्षमता, आस्था और शारीरिक छवि से ऊपर उठकर महिलाओं की विविधता को खुले तौर पर स्वीकार किया जा सके। इस कार्यक्रम में पहुँचने पर महाविद्यालय की सहप्रध्यापिका डॉ कमलेश यादव ने बुके देकर अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया। 

प्रतियोगिता में बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की 72 छात्राओं की 36 टीमों ने भाग लिया। बिनाआग के  स्वादिष्ट गुजिया, केक, सैंडविच, हरा भरा पोषण, चॉकलेट रोल, रसमलाई, कोल्ड कॉफी जैसे व्यंजन बनाएं। यह सभी व्यंजन अत्यंत स्वादिष्ट व् पोषण से भरपूर बनाए गए। निर्णायक मंडल द्वारा निष्पक्ष निर्णय करते हुए इस प्रतियोगिता में अंजलि और कंचन की टीम को प्रथम स्थान, परमेश्वरी और जसविंदर तथा नवजोत और मंजू की टीमों को द्वितीय स्थान, सिमरन और रिया तथा सुखप्रीत और सतबीर की टीमों को तृतीय स्थान दिया गया। सभी विजेता छात्राओं को  प्राचार्य डॉक्टर पूनम गुप्ता व निर्णायक मंडल के सदस्यों श्रीमती सरिता गुप्ता व श्रीमती अनु गर्ग द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में सिमता सेतिया, सरोज बाला, ममता गर्ग, रुचि गोयल, संतोष गुप्ता, संजीव गर्ग व अनुषा सचदेवा सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Комментарии

Оценка: 0 из 5 звезд.
Еще нет оценок

Добавить рейтинг

NEWS TEAM LIVE

Subscribe Form

Thanks for submitting!

Vickey sirswal 8950062155 Sandeep Kumar 9872914246

Mandi Dabwali, Haryana, India

©2022-2024 by www.newsteamlive.in reserved all copyrights

bottom of page