डबवाली
भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेड़कर सभा की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। सभा के प्रधान रविंद्र बबलू ने शनिवार को नए कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सुरजीत सिंह नांगला, सुरजीत सिंह बरजोत व कृष्ण कायत को सरप्रस्त, पूर्व एमसी दाना राम, पूर्व समाज कल्याण अधिकारी याद राम, फकीर चंद भुराडिय़ा , अमरनाथ बागड़ी, निर्मल सिंह गंगा व खेम चंद गाडेगांवलिया को सलाहकार, मनोज सिरसवाल प्रैस सलाहकार राके श वाल्मीकि को कार्यकारी प्रधान, चिरंजी लाल उपप्रधान, युद्धवीर रंगीला, राजेश डींगवाल व राजकुमार चांवरिया को महासचिव, विजय कुमार, प्रो. दविंद्र सरोवा, सूरज चावला, सतीश चावला व सुरेंद्र नंदा को सचिव, ओमप्रकाश धारीवाल, सुरजीत चावला पूर्व पार्षद, हरबंस लाल बैंक अधिकारी, बहादुर राम, विनोद कुमार बैंक अधिकारी, रामफल एफसीआई अधिकारी व गोपाल बिट्टु को सहसचिव, लक्ष्मण दास कनवाडिय़ा एडवोकेट, मनोज कानखेडिय़ा एडवोकेट व मुख्तयार सिंह एडवोकेट को कानूनी सलाहकार के अतिरिक्त हंस राज कानखेडिय़ा को कैशियर बनाया गया हैं। इनके अलावा रमेश कुमार, कृष्ण लाल जगरवाल, पूर्ण चंद उर्फ बोदी, धर्मपाल, विजय पुहाल, मनोहर लाल मांडी, बनवारी लाल मांडी, धीरज कुमार डुलगच, संजीव कुमार पुहाल, विनोद भुराडिय़ा व चिरंजी लाल सोंकरिया, कारीचरण, विजय खनगवाल, अक्षय कुमार को कार्यकारिणी में सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। रविंद्र बबलू ने बताया कि जल्द ही डबवाली ब्लॉक की ग्रामीण कार्यकारिणी भी गठित की जाएगी।
Comments