सोमवार को गुरुग्राम पहुंचकर प्रधानमंत्री ने द्वारका एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के दौरान सीएम मनोहर लाल के कामकाज की तारीफ क्या की, शाम होते-होते ही राज्य में बड़ा खेला हो गया।साल 2019 में जजपा के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने जननायक जनता पार्टी को ही गच्चा दे दिया। पहले तो सोमवार रात को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य मंत्रिमंडल की अनौपचारिका बैठक बुला ली। इसके बाद मंगलवार सुबह उन्होंने इस्तीफा दे डाला।
इस इस्तीफे के पीछे की वजह सिर्फ एक बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सीएम मनोहर ने इस्तीफा गठबंधन की सरकार से दिया है और वह खुद शाम 4.00 बजे तक दोबारा शपथग्रहण करेंगे।
क्या है जजपा से गठबंधन तोड़ने की असल वजह
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने द्वारका एक्सप्रेस वे के उद्घाटन मौके पर राज्य के 2.82 करोड़ लोगों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार मोदी की गारंटी तो पूरा करेगी ही साथ ही साथ राज्य की सभी 10 लोकसभा सीट जीतकर भी प्रधानमंत्री की झोली में डाल देगी।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के इस भरोसे से आलाकमान भी आश्वस्त है और इसलिए उन्होंने जजपा से गठबंधन तोड़कर सभी 10 लोकसभा सीट पर कमल के निशान पर चुनाव लड़ने की ठानी है।
और क्या बोले थे पीएम से सीएम...
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए हरियाणा खास है। एक माह में प्रधानमंत्री राज्य की जनता के आग्रह पर दूसरी बार प्रदेश में आए हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने देशव्यापी अभियानों में सबसे पहले वन रैंक वन पेंशन की शुरूआत हरियाणा से की थी। इसके बाद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की भी हरियाणा से शुरूआत की थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज खुशी का दिन है क्योंकि उन्होंने मांग की थी जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक ज्यादा है, इसलिए एक और एक्सप्रेस वे बनाया जाए। इसके बनने से गुरुग्राम सहित उत्तर भारत के जिन लोगों को भी एयरपोर्ट जाना हो, सफर आसान हुआ है।
केएमपी और केजीपी का लाभ हमें मिल रहा है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व ढांचागत संसाधनों का विकास हुआ है। विकास के साथ भगवान के राम के भव्य मंदिर के निर्माण से देश की सांस्कृतिक विरासत को भी नई पहचान मिली है।
Comments