मृत पशुओं के निस्तारण हेतु ब्लॉक स्तर पर बिजली चलित हड्डारोड़ी बनाये जाने की रखी मांग
डबवाली
वर्ष 2021 में गुलाबी सुंडी व बेमौसमी बरसात के चलते खराब हुई किसानों की फसल के उचित मुआवजे को लेकर विधानसभा में आवाज बुलंद करने के बाद हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने उपायुक्त सिरसा से मुलाकात कर उप मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की।
सिहाग ने उपायुक्त को बताया कि 2021 में बेमौसमी बरसात और गुलाबी सुंडी के कारण किसानों की फसल खराब हुई थी और खराब फसल के आकलन हेतु की गई गिरदावरी में भारी कोताही बरती गई जिसके कारण डबवाली हल्के के अनेक किसान मुआवजे से वंचित रह गए। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि कालावाली सब डिविजन के 55 गांवों में 50 से 75% खराबा दिखाकर किसानों को बनता मुआवजा दिया जा रहा है लेकिन उन्हीं गांवों के साथ लगते डबवाली हल्के के कई गांवों में केवल 23% खराबा दिखाकर किसानों को मुआवजे से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि सरकार अगर चाहे तो उस वक्त करवाई गयी वीडियोग्राफी को चेक करवा कर अथवा वर्ष 2020 में अनाज मंडियों में उन गांवों से फसल की आमद का मिलान करके फसल के खराबे की जांच कर सकती है और किसानों को मुआवजा दे सकती है।
सिहाग ने कहा कि विधानसभा में इस मुद्दे पर बहस के दौरान उप मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा था कि अगर खराबे के आंकलन में अथवा कोई अन्य जानकारी की कोई कमी रह गई है तो वह इसकी जानकारी उपायुक्त के माध्यम से उन्हें पहुंचा सकते हैं। इसलिए उन्होंने आज इस ज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी है। उपायुक्त ने विधायक को आश्वासन दिया कि वह किसानों के बनते मुआवजा दिलवाने के लिए प्रशाशनिक स्तर पर प्रयास करेंगे और ज्ञापन को उचित माध्यम से ऊपर मुख्यमंत्री के पास पहुंचाने का काम करेंगे।
इसके साथ ही विधायक सिहाग ने मृत पशुओं के निस्तारण की समस्या को लेकर भी उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि मृत पशुओं के निस्तारण की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है, जिसके चलते कई बार गांव में तनाव का माहौल भी बन जाता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने बजट सत्र 2020 में मुख्यमंत्री द्वारा मांगे गए सुझावों पर जिला एवं ब्लाक स्तर पर बिजली चलित हड्डा रोड़ी स्थापित करवाने का सुझाव दिया था जिसको मुख्यमंत्री जी ने मान भी लिया था। लेकिन धरातल पर कोई काम शुरू नहीं हो सका।
सिहाग ने उपायुक्त से प्राथमिकता के आधार पर डबवाली हल्के में डबवाली एवम ओढ़ां ब्लॉक में कम से कम एक एक बिजली चलित हड्डारोड़ी का निर्माण करवाने का आग्रह किया।उन्होंने बताया कि इसके लिए ग्रामीण उचित जगह मुहैया कराने को भी तैयार हैं। उपायुक्त ने विधायक को जल्द समाधान करने करवाने का आश्वासन दिया।
Comentarios