डबवाली
लायंस क्लब अक्स ने पंचवटी रिसोर्ट में परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सदस्यों के बीच मनोरंजक गेम्स करवाई व बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही दो नए सदस्यों को विधिवत तौर पर लायंस क्लब अक्स की सदस्यता प्रदान की गई।
नन्हें बच्चों भौमिक जिंदल ने ईश वंदना कर व शेरिल गर्ग ने गायत्री मंत्र सुनाकर समारोह का शुभारंभ किया। प्रधान ऋषि मित्तल नेे समारोह में पहुंचे सभी सदस्यों, उनके पारिवारिक सदस्यों व अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात क्लब के पीआरओ मनीष गुप्ता ने समारोह का संचालन करते हुए सभी सदस्यों को क्लब के सामाजिक कार्यों को लेकर बनाए नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी व इसके साथ ही मनोरंजक गेम्स का सिलसिला शुरू हुआ। मधु जिंदल व ईशा बांसल ने बच्चों के बीच विभिन्न गेम्स करवाई जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रभनूर कौर, मैवलीन कौर, जेन्या सचदेवा, सहज कौर, कनिष्का गुप्ता व तानुष बांसल ने डांस की खूबसूरत प्रस्तुतियां दी। म्यूजिकल चॉकलेट गेम में भी तानुष बांसल विजयी रहे व पुरस्कार पाया। कपल गेम्स के तहत भी रोचक प्रतियोगिताएं हुई। कंगना गेम में अरविंद्र सिंह टोनू मोंगा व उनकी पत्नी गगन मोंगा विजयी रहे। बूझो तो जाने कपल गेम में मनीष गुप्ता व उनकी पत्नी प्रियंका गुप्ता विजेता बने। लेडीज के बीच हुई प्रतियोगिता में वंदना मित्तल ने बाजी मारी। समयबद्धता का पुरस्कार नवदीप गर्ग व रूपाली गर्ग को दिया गया। इस मौके पर पंचवटी रिसोर्ट के संचालक लोकेश बांसल व इवेंट प्लानर लवली गुप्ता की ओर से दिसंबर माह में जिन क्लब सदस्यों की वैवाहिक सालगिरह व बच्चों के जन्म दिन थे, उन्हें केक कटवा कर अनूठे अंदाज में मनाया। बाद में रीजन चेयरमैन अरविंद्र सिंह टोनू मोंगा व प्रधान ऋषि मित्तल ने नए सदस्य के तौर पर रोहित गर्ग व कुणाल गर्ग को लायन पिन लगाकर लायंस क्लब अक्स में उनका स्वागत किया।
संबोधन में प्रधान ऋषि मित्तल ने बताया कि लायंस क्लब अक्स की स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी और इस बार अक्स अपने 19वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस वर्ष क्लब बैठकों, प्रकल्पों और कार्यशैली में परिवर्तन कर नवीनता और श्रेष्ठता बनाए रखने का निर्णय लिया गया है ताकि बदलते वक्त के साथ लायंस अक्स में और ज्यादा निखार आए और दोगुने उत्साह के साथ समाज उत्थान के लिए पहले से भी बेहतर कार्य करें।
इस अवसर पर डा. आशीष गर्ग-रजनी गर्ग, संदीप चावला-श्वेता चावला, धीरज गर्ग-वनिता गर्ग, दीपक सिंगला-वंदना सिंगला, डा. प्रणव सचदेवा-ईशु सचदेवा, कमल सचदेवा-रिया सचदेवा, कोनिक बांसल-ईशा बांसल, लक्की गुप्ता-रिया गुप्ता, एनके रमावत-ऊषा रमावत, प्रिंस सेठी-चरणप्रीत कौर, सतीश गर्ग-डा. निशा गर्ग, शुभम लूना-नीलाक्षी लूना, उमेश जिंदल-मधु जिंदल, देवांश गर्ग, अमन बांसल, आर्यमन बांसल मौजूद रहे।
Comments