डबवाली
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डबवाली के नागरिक अस्पताल में एसएमओ डा. एमके भादू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अस्पताल स्टाफ के अलावा नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापक व विद्यार्थी भी शामिल हुए। संबोधन में डा. एमके भादू ने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए लोग अपने घर के आसपास कहीं पर भी पानी जमा ना होने दें क्योंकि खड़े हुए पानी में मच्छर पनपता है। प्रत्येक रविवार को ड्राई डे मनाए अर्थात कूलर, फूलदान, पशु या पक्षियों के पानी के बर्तनों व टंकी आदि को अवश्य सुखाकर दोबारा पानी से भरें। मच्छरों के बचाव के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें तथा मच्छर नाशक क्रीम का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया की निशुल्क जांच व इलाज जिला के सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है। बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह ले एवं पूर्ण उपचार जरूर कराएं। इससे पहले डा. बलेश बांसल, डॉ सुदीप गोयल व डा. राहुल गर्ग ने भी आमजन को मलेरिया के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया।
इसके बाद बच्चों ने मलेरिया जागरूकता रैली निकाली जिसे एसएमओ डा. एमके भादू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल बच्चे बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता अमरजीत व नेहरू स्कूल के एनएसएस अधिकारी सुरजीत के नेतृत्व में अस्पताल से शुरू होकर शहर के मुख्य बाजारों व अन्य इलाकों में गए। इस दौरान रैली में शामिल बच्चों ने 'हमने ठाना है-मलेरिया को मिटाना है, 'पानी ठहरेगा जहां- मच्छर पनपेगा वहां आदि स्लोगन लिखित तख्तियां हाथों में पकड़ी हुई थी व नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर अध्यापक गौरव शर्मा, विनोद आदि मौजूद थे।
Comments