हलका डबवाली के पूर्व विधायक अमित सिहाग के डबवाली में हुड्डा कॉलोनी स्थित कार्यालय में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय सरदार मनमोहन सिंह की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरदार मनमोहन सिंह को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने कहा कि स्व:मनमोहन सिंह एक ऐसे नेता थे जो खुद कम बोलते थे लेकिन उनके द्वारा दिए गए काम आज भी बोलते हैं। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मनमोहन सिंह जी ने जहां पूरे भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया और देश की तरक्की हेतु अनेक क्रांतिकारी फैसले लिए वही हरियाणा की प्रगति में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
डॉ केवी सिंह ने कहा कि स्व: मनमोहन सिंह ने हरियाणा में फैशन डिजाइनिंग, एम्स अस्पताल, परमाणु शोध केंद्र,चार बड़े थर्मल प्लांट सहित अनेक बड़े संस्थान दिए जिसके चलते हरियाणा उस समय प्रति व्यक्ति आय में देश में नंबर वन बना। उन्होंने कहा कि आज जो हम बिजली में आत्मनिर्भर हुए हैं यह सब स्वर्गीय मनमोहन सिंह जी की ही देन है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व विधायक अमित सिहाग ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय सरदार मनमोहन सिंह राज के लिए नहीं बल्कि नीति के लिए काम करते थे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा देश की अर्थव्यवस्था के लिए दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और जिस प्रकार उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए जनहित के काम किए उनके लिए पूरा देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।
अमित सिहाग ने कहा कि स्वर्गीय मनमोहन सिंह जी आरटीआई, खाद सुरक्षा बिल, मनरेगा के जनक थे। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की में उनके योगदान को देखते हुए उनकी मांग है कि भारत सरकार उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करें यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मंच संचालन पूर्व पार्षद विनोद बंसल ने किया, इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments