Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

सरे बाजार में युवक की उल्टी तलवार से पिटाई 1 सप्ताह बाद फिर दो गुटों के बीच झगड़ा


डबवाली शहर के कॉलोनी रोड पर 1 सप्ताह बाद फिर दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। जिसमें कई लोगों का झुंड एक युवक को उल्टी तलवार से सरेआम पीटते रहा। उसे बचाने कोई आगे नहीं आया और पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची। इसका वीडियो भी वायरल हो गया है। घटना के बाद पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

कॉलोनी रोड पर दोपहर में सरेबाजार दो गुटों के बीच आपसी झगड़ा हो गया और इस दौरान बाजार में कोहराम मच गया लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना तक नहीं दी। बाजार में रोड के बीच एक युवक को उल्टी तलवार से काफी लोगों ने पकड़कर सरेआम पीटते रहे।

जिसे देखने के लिए बाजार के लोग दुकानों से बाहर आ गए लेकिन किसी ने हमलावरों को रोका टोका नहीं। जिसके चलते हमलावरों का हौसला और बढ़ गया और उन्होंने काफी देर तक युवक को घेर कर मारपीट की। जिसके बाद एक युवक ने उसके बहते खून पर पटका बांधा और अस्पताल पहुंचाया गया है।

इस बारे में जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





Comments


bottom of page