Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

स्कूलों में पानी पीने की याद दिलाने को 3 बार बजेगी घंटी, धूप में नहीं होंगे कार्यक्रम




यमुनानगर

प्रदेश में गर्मी बढ़ने लगी है और लू से बच्चों को बचाने के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों में एक एडवाइजरी जारी कर दी गई है जिसमें अब सभी स्कूलों में पानी पीने के लिए तीन बार घंटी बजेगी। इसके साथ-साथ विभाग के द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल में कोई भी प्रोग्राम धूप में नहीं होगा और इसके साथ ही खिड़कियों को भी किसी कपड़े या फिर पर्दे से ढका जाएगा, ताकि बच्चों को राहत मिल सके। 




यमुनानगर के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर करनैल सिंह संधावा ने स्कूलों में जाकर इन निर्देशों के बारे में बताया और स्कूल के स्टाफ को भी हिदायतें दी हैं कि सख्ती से इनका पालन करवाया जाए। इस एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि स्कूलों में ओआरएस के गोल भी प्रर्याप्त मात्रा में होने चाहिए। इस एडवाइजरी के जारी होते ही आज यमुनानगर के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर करनैल सिंह संधावा ने स्कूलों में जाकर इन निर्देशों के बारे में बताया और स्कूल के स्टाफ को भी हिदायतें दी हैं कि सख्ती से इनका पालन करवाया जाए।



Comments


bottom of page