डबवाली
बिश्नोई सभा डबवाली के पूर्व अध्यक्ष स्व. कृष्ण लाल जादूदा की प्रथम पुण्यतिथि पर शनिवार को उनके निवास स्थान पर गांव अबूबशहर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें उनके पुत्रों कुलदीप कुमार जादूदा, सुधीर कुमार जादूदा, परिवार के अन्य सदस्यों, रिश्तेदारों व समाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने स्व. कृष्ण लाल जादूदा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मेहराणा धोरा (पंजाब) के महन्त मनोहरदास जी शिक्षा शास्त्री, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के उपाध्यक्ष एडवोकेट सोमप्रकाश सीगड , अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहबराम रोहज, मुकाम गौशाला के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सीगड, बिश्नोई सभा अबोहर के अध्यक्ष गंगा बिशन भादू, रमेश कुमार राहड, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा पंजाब के सदस्य रमेश कुमार खीचड़, प्रेम कुमार बागडिया, सचिव विष्णु गोदारा, बिश्नोई सभा सिरसा से देशकमल सीगड, बिश्नोई सभा डबवाली के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार धारनिया, सदस्य सुरेन्द्र कुमार गोदारा, बनवारी लाल गोदारा, मिठुराम थापन, रणवीर सहारण, सतपाल खीचड़, सुशील कुमार धायल, सचिव इन्द्रजीत बिश्नोई, पूर्व विधायक डा सीता राम जी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा प्रमोद कडवासरा, अजनीश कुमार आदि ने नमन कर स्व. कृष्ण लाल जादूदा द्वारा समाज हित में किए गए कार्यो को याद किया।
बिश्नोई सभा सचिव इंद्रजीत बिश्नोई ने स्व कृष्ण लाल जादूदा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे महान व्यक्तित्व के धनी, साहसिक व निडर थे। उनके हौसला बुलंद था और समाज का कितना भी बड़ा कार्य हो वह कभी पीछे नहीं हटते थे। उन्होंने वर्ष 2010 से लेकर वर्ष 2021 तक बिश्नोई सभा डबवाली के अध्यक्ष रहकर समाज की सेवा की एवं बिश्नोई सभा को ओर अधिक ऊंचाईयो की और लेकर गए। अपने कार्यकाल में धर्मशाला में बिश्नोई धर्म प्रवर्तक श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के मंदिर का शिलान्यास बिश्नोई रत्न चौ भजनलाल से करवा कर समाज का गौरव बढाया। समाज के सहयोग से मंदिर बनकर तैयार होने पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक चौ कुलदीप सिंह बिश्नोई से मंदिर का कलश स्थापना व मंदिर का उद्घाटन करवा कर नया आयाम स्थापित किया व समाज को गौरवान्वित करवाया। अपने कार्यकाल में स्व. कृष्ण जादूदा ने जांभाणी साहित्य अकादमी के साथ मिलकर धर्मशाला में तीन दिवसीय संगोष्ठी करवा कर नया इतिहास रचा। बच्चों की ज्ञान परीक्षा हो या बच्चों का संस्कार शिविर हो, समाजहित के कार्यक्रम करवाने में कभी मना नही किया और सदस्यों व सेवादारों को एकजुट होकर कार्य करने को कहते थे। श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान का जन्म दिन मनाकर लंगर चला कर समाजहित का कार्य किया। डबवाली शहर में बिश्नोई समाज की श्मशान भूमि न होने से उत्पन्न दिक्कतों को देखते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री चौ. दुष्यंत चौटाला से रामबाग के साथ लगती एक एकड़ जमीन दिलवाने में लग्न से कार्य किया। स्व कृष्ण लाल जादूदा बचपन से लेकर ता उम्र पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ देवीलाल के सच्चे सेवक रहे व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ ओमप्रकाश चौटाला के दुख सुख में पिछले 70 वर्षों के साथी रहे और हमेशा साथ निभाया।
Comentários