
डबवाली,
स्थानीय सतलुज पब्लिक स्कूल के संस्थापक व महान शिक्षाविद स्वर्गीय सतीश शर्मा की 36वीं पुण्यतिथि पर स्कूल प्रांगण में समाजसेवी संस्था सहारा जनसेवा व स्कूल प्रबंधक समिति द्वारा संयुक्त रूप से विशाल रक्तदान शिविर में 92 रक्तदानियों ने रक्तदान करके व हवन यज्ञ करके भावभीनी

श्रद्धांजलि अर्पित की I रक्तदानियों ने भारी उत्साह से कैंप में हिस्सा लियाI
इस अवसर पर सिरसा सहोदय स्कूल कम्प्लेक्स के अध्यक्ष राम सिंह यादव बतौर मुख्यअतिथि व एसएमओ सुखवंत सिंह हेयर कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कीI जबकि विधायक आदित्य देवीलाल, वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप चौधरी, पूर्व विधायक अमित सिहाग, जजपा नेता सरबजीत मसीतां, भाजपा नेता बलदेव सिंह मांगेआना व सतीश जग्गा ब्लॉक प्रधान कांग्रेस पवन गर्ग ने विशेष रूप से पहुँच कर स्वर्गीय शर्मा को श्रधांजलि अर्पित की I इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्व. सरदार गुरदेव सिंह शांत के पौत्र युवदीप सिंह शांत ने प्रथम बार अपने पिता वरिष्ठ पत्रकार इक़बाल सिंह शांत के साथ रक्तदान किया I रितिक गर्ग ने प्रथम व रितिक चावला ने चौथी बार रक्त्दान किया I इस अवसर पर स्वर्गीय सतीश शर्मा को श्रदांजलि अर्पित करते सहारा अध्यक्ष दीपक गर्ग ने कहा के स्वर्गीय शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े हुए क्षेत्र में शिक्षा का एक पौधा लगाया जो आज वट-वृक्ष का रूप धारण कर गयाI गर्ग ने उपस्तिथ लोगों को प्रेरित करते हुए कहा की स्वर्गीय शर्मा के सुपुत्र मोहित शर्मा व सोहित शर्मा ने रक्तदान करके कैंप की शुरुआत की I गर्ग ने आगे कहा की स्वर्गीय शर्मा का परिवार अपने पूर्वजो की पुण्यतिथि पर रक्तदान या अन्य सामाजिक कार्य कर रहे है जो की प्रेरणादायक है I

दीपक गर्ग ने आम जन को प्रेरित करते हुए कहा की सभी को अपने सगे संबन्धियों की पुनतिथि वेवाहिक वर्षगाँठ जन्मदिन व अन्य दिवसों पर रक्त्दान व अन्य सामाजिक कार्य करके मनाना चहिये ताकि समाज के वंचित व जरूरत्मंद लोगो तक इसका लाभ पहुंच सके क्योकि नर् सेवा ही नारायण सेवा है आज के वैज्ञानिक युग मे रक्त्दान से बड़ा कोई दान नहीं है क्योंकि रक्त कृत्रिम रूप से पैदा नहीं किया जा सका , मानव द्वारा रक्त्दान करने पर ही मानव की जान बचाई जा सकती है इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सत्यप्रकाश यादव ने स्वर्गीय सतीश शर्मा की यादों को ताज़ा करते हुए भावुक होते हुए कहा की स्वर्गीय शर्मा अपने आप में एक संस्था थे और उन्होने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी शुरुआत की I
स्वर्गीय शर्मा के सुपुत्रों मोहित शर्मा व सोहित शर्मा ने आए हुए सभी रक्तदानियों का स्कूल प्रांगण में अभिनन्दन व स्वागत करते हुए संकल्प किया की वे इसी तरहं समाजिक कार्य करते रहेंगे इस अवसर पर डॉ गौरव बंसल के नेतृत्व में स्थानीय रक्तकोष की टीम ने अपनी बेहतरीन सेवाएं देते हुए रक्त एकत्रित किया गया I सहारा अध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया की रक्तदान करने वाले सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया गया I इस अवसर पर कैंप में स्कूल स्टाफ व विधार्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन व रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था बड़े प्रभावी ढंग से की गयी I कार्यक्रम के अंत में सहारा अध्यक्ष दीपक गर्ग ने आए हुए रक्तदानियों व गणमानय व्यक्तिओं का तहेदिल से आभार व्यक्त किया I, शांत ने पेह्ली बार एव रितिक चावला ने चौथी बार रक्त्दान कियाI
इस अवसर पर प्रबंधक सत्यप्रकाश यादव सचिव मोहित शर्मा , सोहित शर्मा , प्रिंसिपल राम नरेश, जगमोहन सिंह, सहारा अध्यक्ष दीपक गर्ग, डॉ सौरभ अरोड़ा , डॉ हर्सिम्रन सिंह, डॉ राहुल गर्ग, डॉ सुदीप कुमार, अश्वनी अग्रवाल, गौरव भाटी, कार्तिक नेओल , हितेश कुमार , विक्रम सूर्या , प्रवीण नाथा, कुल्वीरशांत इन्साँ , सुमित अनेजा पार्षद, लवली मेहता पुर्व पार्षद, रविंदर बिन्दू, परमजीत उर्फ लभू सेठी , सौरव सहारन , मनोज मेहता, सुदेश आर्य , सुमित भारती, कर्ण अरोड़ा, दिनेश गोयल बलजिन्दर बांसल , वेद भारती, डॉ तरसेम सिंह , गुरजंट सिंह, शुभदीप सिंह शांत, जसविंदर सिंह , डॉ अश्वनि सचदेवा, डॉ दिनेश सचदेवा सुखदेव सिंह जोड़ा अपेक्शन सुखदेव जोड़ा, परमजीत कोचर , रंजीत सिंह सावँतखेड़ा, बलकरन सिह सरपंच , अंग्रेज सिह , संजय मेहता , के . के निराला , सुमित मिढ़ा, राजिंदर मिढ़ा, रमेश सचदेवा, दविंदर मित्तल , सुदेश आर्य , इक़बाल सिंह , ऐस. के . मित्तल, शशिकांत शर्मा , नरिंदर मिढ़ा , नरेश गर्ग, रितिक गर्ग, किक्की मिढ़ा, रजत गर्ग, अशोक सेठी पत्रकार व फतेह सिंह आजाद उपस्थित रहे I
Comments